यह नया वेरियंट ब्लैक, गोल्ड और ब्लू रंग में सेल के लिए उपलब्ध है.
शाओमी ने Redmi 5 को पिछले साल दिसम्बर में चीन के बाज़ार में पेश किया था. तब से चीन के बाज़ार में Xiaomi Redmi 5 का 2GB रैम और 3GB रैम वेरियंट भी सेल के लिए उपलब्ध था. ऐसी भी ख़बरें है कि कंपनी Redmi 5 Plus वेरियंट को Redmi Note 5 के नाम से भारत में पेश करेगी.
हालाँकि बाज़ार की मांग को देखते हुए शाओमी ने अब Redmi 5 का 4GB रैम वेरियंट भी पेश कर दिया है. लेकिन इस 4GB रैम वेरियंट को 32GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ ही पेश किया गया है. यह फ़ोन शाओमी के चीन आधारित ऑनलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है.
Xiaomi Redmi 5 4GB रैम वेरियंट की कीमत CNY 1,099 ($173 or €139) रखी गई है. यह नया वेरियंट ब्लैक, गोल्ड और ब्लू रंग में सेल के लिए उपलब्ध है.
Xiaomi Redmi 5 की रैम के अलावा इस नए वेरियंट में 5.7-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मिलती है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल है. इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर भी मौजूद है. यह 12MP के रियर और 5MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 3300mAh की बैटरी भी दी गई है. यह MIUI 9.1 पर काम करता है जो एंड्राइड 7.1.2 नूगा पर आधारित है.