digit zero1 awards

18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 450 SoC के साथ Xiaomi Redmi 5 हुआ लॉन्च

18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 450 SoC के साथ Xiaomi Redmi 5 हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन को 20 मार्च से अमेज़न, मी.कॉम, Mi होम्स और ऑफलाइन रिटेलर्स द्वारा खरीदा जा सकता है। जियो इस डिवाइस के साथ Rs 2200 का इंस्टेंट कैशबैक और अतिरिक्त डाटा ऑफर कर रहा है।

Xiaomi ने अपना Redmi 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका टीज़र कॉम्पैक्ट पॉवरहाउस के नाम से पेश किया जा रहा था। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस पिछले साल के Redmi 4 के मुकाबले 11 प्रतिशत पतला है। भारत में यह फोन तीन वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा। इसके एक वेरिएंट में 2GB रैम/16GB रोम मौजूद है जिसकी कीमत Rs 7,999 होगी, वहीं इसके 3GB रैम /32GB रोम वेरियंट की कीमत Rs 8,999 और 4GB रैम /64GB रोम वेरियंट की कीमत Rs 10,999 रहेगी।

अमेज़न पर डिस्काउंट रेट में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

Redmi 5 स्मार्टफोन 20 मार्च दोपहर 12 बजे से अमेज़न, मी.कॉम, मी होम स्टोर्स और साथ ही ऑफलाइन रिटेलर्स के पास सेल के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर में कंपनी स्मार्टफोन के साथ फ्री केस भी दे रही है और जियो यूज़र्स को Rs 2200 का इंस्टेंट कैशबैक और 100GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। इसके अलावा, यह डिवाइस अमेज़न या मी.कॉम पर SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदने पर यूज़र्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा। यूज़र्स को अपने पहली किन्डल ईबुक खरीदने पर 90 प्रतिशत (Rs 400 तक) का डिस्काउंट मिल रहा है। 

यह डिवाइस ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा। Redmi 5 में रेनफोर्स्ड कॉर्नर्स और मेटल यूनीबॉडी के साथ आता है और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले ऑफर करता है। डिस्प्ले का साइज़ 5.7 इंच है और यह HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1440×720 पिक्सल है. यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC और एड्रीनो 506 GPU से लैस है। 

कैमरा की बात करें तो यह स्मार्टफोन 12MP के रियर कैमरा के साथ आता है, जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल, PDAF, HDR, f/2.2 अपर्चर और LED फ़्लैश से लैस है। फोन के सामने की ओर 5MP का सेंसर मौजूद है, जो LED लाइट के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि यह ब्यूटीफाई 3.0 फीचर के साथ एन्हेन्स्ड पोर्ट्रेट शॉट्स कैप्चर कर सकता है। 

फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट रेट में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

इस स्मार्टफोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है जो नॉर्मल इस्तेमाल करने पर पूरे दिन चल सकती है और गेमिंग के दौरान 9 घंटे तथा वीडियो प्लेबैक के दौरान 10 घंटों तक चल सकती है। इस डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह MIUI 9 पर काम करता है जो कि एंड्रायड 7.1 नूगा पर आधारित है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह डिवाइस GPS, A-GPS, WiFi, ब्लूटूथ 4.2, एक 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट करता है और चार्जिंग के लिए माइक्रो- USB पोर्ट के साथ आता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo