इस फोन का अनावरण ऑनलाइन इवेंट के जरिये किया जाएगा, स्नैपड्रैगन 450 एसओसी से लैस है ये डिवाइस.
Xiaomi एक नये बजट फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है, ये फोन Redmi 5 होगा, जिसे बुधवार को 3 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को 'कॉम्पैक्ट पावरहाउस' के रूप में टीज़ किया गया है, जिसमें बड़ी स्क्रीन, बेहतर बैटरी लाइफ, स्लीम डिज़ाइन और फ्रंट-फेसिंग कैमरा है.
Mi LED स्मार्ट टीवी 4A के लॉन्च की तरह, कंपनी अपनी वेबसाइट, फेसबुक और यूट्यूब जैसे अन्य सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से इस इवेंट की भी लाइव स्ट्रीमिंग कर रही है.
Xiaomi Redmi 5 की कीमत Redmi 5A और Redmi Note 5 के बीच होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन को चीन में 3 वेरियंट मे लॉन्च किया गया था. 2GB रैम/16GB स्टोरेज, 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज, जिनकी कीमत क्रमश: CNY 799 (लगभग Rs 8,200), CNY 899 (लगभग Rs 9,300) और CNY 1,099 (लगभग Rs 11,300) है.
Redmi 5 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले के साथ एक मेटल बॉडी डिजाइन से लैस है. 5.7 इंच स्क्रीन का ये फोन पतले बेज़ल के साथ आता है. यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 एसओसी द्वारा संचालित है.
ये डिवाइस 12MP के रियर और 5MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. फोन की बैटरी 3300 एमएएच की है और फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद है. कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो यह वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, A -जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट करता है और चार्जिंग के लिये माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है.