Xiaomi Redmi 5 आएगा MIUI 9 के साथ, इन खास फीचर्स से भी होगा लैस

Xiaomi Redmi 5 आएगा MIUI 9 के साथ, इन खास फीचर्स से भी होगा लैस
HIGHLIGHTS

हाल में पता चली जानकारी के अनुसार Redmi 5 में डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद होगा और यह डिवाइस MIUI 9 पर काम करेगा.

Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन 7 दिसम्बर को लॉन्च होगा लेकिन इतने सारे लीक्स आने के बाद अब इस फोन के बारे में जानने के लिए कुछ नया नहीं बचा है. हम पहले ही देख चुके हैं कि यह फोन कैसा दिखेगा और किन स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा. हाल में पता चली जानकारी के अनुसार Redmi 5 में डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद होगा और यह डिवाइस MIUI 9 पर काम करेगा. 

वारंटी कार्ड के PDF लीक के अनुसार, Xiaomi Redmi 5 में या तो दो नेनो सिम कार्ड स्लॉट मौजूद होंगे या एक सिम स्लॉट और एक माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मौजूद होगा. इस फोन में एक ही सिम कार्ड 4G नेटवर्क पर काम करेगा, मतलब Redmi 5 में या तो स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट या मीडियाटेक के हेलिओ P20 पर काम करेगा. 

Xiaomi ने Weibo पर MIUI 9 का आधिकारिक टीज़र पोस्ट किया है जो पिछले लीक के स्लोगन के साथ ही देखा गया है. इस स्लोगन में लिखा है, “ एक हज़ार के लिए एक फोन”, कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत CNY1,000 या $150 रहेगी. 

TENAA पर कुछ अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी हुआ है जिसमें 18:9 रेश्यो की फुल व्यू डिस्प्ले, 12 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह डिवाइस तीन वेरिएंट में आएगा. इसके एक वेरिएंट में 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज मौजूद होगा, दूसरे वेरिएंट में 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज मौजूद होगा और इसका तीसरा वेरिएंट 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आएगा. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo