Xiaomi Redmi 5 बहुत जल्द हो सकता है लॉन्च, अब सामने आया ये नया खुलासा
इस डिवाइस में 12 MP का रियर कैमरा मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 5 MP का शूटर ऑफर करेगा.
हाल ही में Xiaomi Redmi 5 के प्रेस रेंडर्स का खुलासा हुआ था और अब चीन की इस कंपनी ने आधिकारिक तरीके से इस फोन को टीज़ किया है, वहीं यह भी खुलासा किया कि इस फोन को आधिकारिक तौर पर 7 दिसम्बर को लॉन्च किया जाएगा.
इसके अलावा, Redmi 5 को TENAA का सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है. इसका मतलब अब हमारे पास इस डिवाइस की कुछ नई तस्वीरें हैं.
TENAA सर्टिफिकेशन के ज़रिए कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है. Redmi 5 में 5.7" 18:9 स्क्रीन मौजूद होगी जो 1,440×720 रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी और यह डिवाइस 1.8 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. इस डिवाइस में 12 MP का रियर कैमरा मौजूद होगा और सेल्फी के लिए यह डिवाइस 5 MP का शूटर ऑफर करेगा.
Redmi 5 एंड्राइड 7.1.2 नूगा पर आधारित MIUI पर चलेगा और 2/3/4GB रैम और 16/32/64GB स्टोरेज के विकल्पों में उपलब्ध होगा और साथ ही इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड कार्ड द्वारा बढ़ाया भी जा सकेगा. यह स्मार्टफोन 3,200 mAh की बैटरी से लैस होगा.
इस फोन के डायमेंशन 151.8 x 72.8 x 7.7 mm और वज़न 157 ग्राम है. यह डिवाइस ब्लैक, रोज़ गोल्ड, गोल्ड, वाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा. Xiaomi ने चीन में दस डिवाइस की कीमत का भी खुलासा किया है जो कि CNY 999 ($151 या €127) है.