दोनों स्मार्टफोंस में 18:9 रेश्यो वाली बड़ी डिस्प्ले मौजूद है जो HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. Xiaomi Redmi 5 में 5.7 इंच की डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट मौजूद है, वहीं Redmi 5 Plus 5.99 इंच की डिस्प्ले से लैस है और स्नैपड्रैगन 625 SoC पर काम करता है.
शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोंस Redmi 5 और Redmi 5 Plus चीन में लॉन्च कर दिए हैं. हम पहले ही जानते थे कि ये स्मार्टफोंस 18:9 के रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ आएँगें जिन्हें बेज़ेल-लेस डिज़ाइन दिया जाएगा. कंपनी दावा करती है कि नई डिस्प्ले लम्बा मीडिया और गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगी. इन फोंस की अन्य खासियत मेटल बॉडी और सॉफ्ट-टोन सेल्फी लाइट है. दोनों फोंस की सेल चीन में 12 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी लेकिन इन भारत में इन फोंस के लॉन्च की कोई तारीख नहीं पता चली है.
Xiaomi Redmi 5 को 2GB और 3GB रैम वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है वहीं Redmi 5 Plus स्मार्टफोन 3GB और 4GB रैम वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है. Xiaomi Redmi 5 के 2GB रैम/ 16GB रोम वेरिएंट की कीमत CNY 799 (Rs 7,800 लगभग) है वहीं 3GB रैम / 32GB रोम वेरिएंट की कीमत CNY 899 (Rs 8,800 लगभग) है. Xiaomi Redmi 5 Plus के 3GB रैम / 32GB रोम वेरिएंट की कीमत CNY 999 (Rs 9,700 लगभग) है और 4GB रैम / 64GB रोम मॉडल की कीमत CNY 1,299 (Rs 12,700 लगभग) है.
ये दोनों स्मार्टफोंस डुअल-सिम सपोर्ट करते हैं और 18:9 रेश्यो की HD+ डिस्प्ले ऑफर करते हैं जिसका रेज़ोल्यूशन 720x1440p है. Xiaomi Redmi 5 में 5.7 इंच की डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट मौजूद है, वहीं Redmi 5 Plus 5.99 इंच की डिस्प्ले से लैस है और स्नैपड्रैगन 625 SoC पर काम करता है.
कैमरा की बात की जाए तो दोनों स्मार्टफोंस में 12MP का रियर कैमरा मौजूद है जो 1.25-माइक्रोन पिक्सल सेंसर के साथ आता है और इन डिवाइसेज़ में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है जो सॉफ्ट-टोन सेल्फी फ़्लैश के साथ आता है. इन फोंस में प्री-लोडेड ब्यूटीफाई 3.0 ऐप के साथ इम्प्रूव्ड पोर्ट्रेट शॉट्स मौजूद हैं.
दोनों फोंस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. Redmi 5 में 3300mAh की बैटरी मौजूद है, वहीं Redmi 5 Plus स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी के साथ आता है. दोनों स्मार्टफोंस एंड्राइड 7.1 नूगा पर आधारित MIUI 9 पर काम करते हैं.