Xiaomi Redmi 5 Plus में 5.99-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है, इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है.
पिछले काफी दिनों से ख़बरें हैं कि शाओमी जल्द ही ग्लोबल मार्किट में Xiaomi Redmi 5 Plus को लॉन्च कर सकता है. अब ग्लोबल लॉन्च से पहले यह फ़ोन वाई-फाई सर्टिफिकेशन अलायन्स पर नज़र आया है.
एंड्राइड सोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Redmi 5 Plus में डुअल-बैंड वाई-फाई a/b/g/n (2.4GHz, 5GHz) और LTE सपोर्ट मौजूद होगा. इस लिस्टिंग में इसके अलावा पता चला है कि इस फ़ोन में एंड्राइड 7.1.2 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद होगा. इस लिस्टिंग की सर्टिफिकेशन आईडी WFA75886 है.
हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट के अनुसार, Redmi 5 Plus को भारत में Redmi Note 5 के नाम से जाना जायेगा.कंपनी इस फ़ोन को भारत में फ़रवरी में लॉन्च कर सकती है.
बता दें कि, कंपनी ने Redmi 5 Plus को Redmi 5 के साथ पिछले साल दिसम्बर में चीन में पेश किया था.