Xiaomi Redmi 5 की लाइव इमेज हुई लीक
लाइव इमेज में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी नजर नहीं आता.
चीन की फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi 4 हाल ही में लॉन्च किया है. अब खबर है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के सक्सेसर पर काम कर रही है. इस स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 5 नाम दिया गया है.
इस स्मार्टफोन की लाइव तस्वीरें लीक हुई हैं. एंड्रॉयड हेडलाइन ने ये तस्वीरें लीक की हैं. लाइव इमेज के मुताबिक इस स्मार्टफोन में फुल मेटल बॉडी मौजूद नहीं हैं. लाइव इमेज में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी नजर नहीं आता.
इस डिवाइस में डिस्प्ले 5 इंच की है. इस डिवाइस में 4,000mAh बैटरी मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट मौजूद होगा. फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में इतनी ही जानकारी उपलब्ध है.
आपको बता दें कि Redmi 4 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 8 पर काम करता है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस होगा. रियर कैमरे के साथ डुअल LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.