फ़िलहाल भारतीय स्मार्टफ़ोन बाज़ार में 4G फ़ोन की मांग काफी बढ़ी हुई है. हालाँकि ज्यादातर 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन आम यूजर्स के बजट में नहीं आते हैं. लेकिन बाज़ार में कई नई कंपनियां आज चुकी हैं जो कम कीमत में भी यूजर्स को 4G VoLTE जैसे फीचर्स दे रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने भारतीय बाज़ार में अपना सबसे सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन शाओमी रेड्मी 4A (Xiaomi Redmi 4A) पेश किया है. अब तक कई बार यह स्मार्टफ़ोन सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है और 20 अप्रैल को Xiaomi Redmi 4A एक बार फिर से भारतीय यूजर्स के लिए सेल के लिए उपलब्ध होगा. Xiaomi Redmi 4A की इस सेल का आयोजन 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर किया जा रहा है. भारत में Xiaomi Redmi 4A की कीमत Rs 5,999 रखी गई है.
Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें
Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले के साथ ही मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है. यह क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एड्रेनो 308 GPU से लैस है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. साथ ही बता दें कि, इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें
Xiaomi Redmi 4A में मौजूद कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा f/2.2 अपर्चर, HDR मोड और रियल टाइम के साथ दिया गया है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. Xiaomi Redmi 4A में 4G LTE का सपोर्ट मिलता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 8.0 पर काम करता है. Xiaomi Redmi 4A में 3120mAh की बैटरी दी गई है. यह डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड रंग में मिलेगी.
Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें
Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें