Xiaomi Redmi 4A का नया वेरियंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च

Updated on 29-Aug-2017
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi 4A के इस नए वेरियंट की कीमत Rs 6,999 रखी गई है.

Xiaomi Redmi 4A को भारत में साल मार्च में पेश किया गया था. इसकी कीमत Rs 5,999 है. इस स्मार्टफ़ोन को 2GB रैम  16GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश  किया गया था. अब कंपनी ने Xiaomi Redmi 4A का एक नया वेरियंट पेश किया है. इस नए वेरियंट में कंपनी ने 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी है.  Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

इस नए वेरियंट की कीमत भी ओल्ड वेरियंट से ज्यादा है. Xiaomi Redmi 4A के 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज की कीमत Rs 6,999 रखी गई है. यह नया वेरियंट 31 अगस्त से Mi.com, Flipkart, Amazon, Paytm, TataCLiQ और Mi होम स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

Xiaomi Redmi 4A के इस  वेरियंट में मौजूद अन्य फीचर्स पर  नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले 720 x 1280 पिक्सल के साथ मौजूद है. साथ ही यह 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और एड्रेनो 308 GPU से भी लैस है. इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 3,120 mAh की बैटरी भी  मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा PDAF, LED फ़्लैश , a f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. वहीँ, यह 5-मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस है. इसमें हाइब्रिड डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई -फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS, और एक माइक्रो USB पोर्ट  जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

Connect On :