digit zero1 awards

Xiaomi Redmi 4A आज होगा भारत में लॉन्च, 4G VoLTE फीचर से होगा लैस

Xiaomi Redmi 4A आज होगा भारत में लॉन्च, 4G VoLTE फीचर से होगा लैस
HIGHLIGHTS

इसमें 3120mAh की बैटरी दी गई है. Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफ़ोन आज भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने वाला है. उम्मीद है कि Xiaomi Redmi 4A भी कंपनी के अन्य स्मार्टफोंस की तरह ही कम कीमत में बढ़िया स्पेक्स के साथ आएगा. वैसे कम कीमत में बढ़िया स्पेक्स की वजह से ही कंपनी के कई फोंस भारतीय बाज़ार में काफी लोकप्रिय हो गए हैं. इनमें Xiaomi Redmi 3S और Xiaomi Redmi 3S Prime सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. अभी हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाज़ार में Xiaomi Redmi Note 4 को भी पेश किया था. Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है. इसमें 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर भी दिया गया है. Xiaomi Redmi 4A एड्रेनो 308 GPU से भी लैस है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 3120mAh की बैटरी दी गई है. Xiaomi Redmi 4A  स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा PDAF, LED Flash, f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह हाइब्रिड डुअल सिम से लैस है और इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ 4.1, GPS और एक माइक्रोUSB पोर्ट भी दिया गया है. इसका वजन 131.5 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.5mm है. Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo