उम्मीद है कि, Xiaomi Redmi 4 की कीमत Rs. 9,999 से कम ही होगी.
शाओमी अगले हफ्ते अपना एक नया रेड्मी स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च कर सकता है. उम्मीद है कि, यह नया स्मार्टफ़ोन Xiaomi Redmi 4 होगा और यह बाज़ार में Xiaomi Redmi 3S Prime की जगह लेगा.
अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न ने जानकारी दी है कि यह स्मार्टफ़ोन भारत में अमेज़न की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. वैसे उम्मीद है कि, Xiaomi Redmi 4 की कीमत Rs. 9,999 से कम ही होगी.
अगर Xiaomi Redmi 4 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 1280×720 पिक्सल से लैस है. इसमें 1.4GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 64-बिट प्रोसेसर मौजूद है. इसमें एड्रेनो 505 GPU भी दिया गया है. यह 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 8 पर काम करता है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस होगा. रियर कैमरे के साथ डुअल LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
इस फ़ोन में कंपनी ने एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. यह हाइब्रिड डुअल सिम से लैस है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट भी मौजूद है. इसमें एक माइक्रोUSB पोर्ट भी मौजूद है. इसकी मोटाई 8.9mm है और इसका वजह 156 ग्राम है.