Xiaomi Redmi 4 में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 296ppi है. फ़ोन में सामने की की तरफ 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है. इसमें 4100mAh की बैटरी मौजूद है, कंपनी का दावा है कि यह 2 दिनों तक कल सकती है. इसका स्टैंडबाई टाइम 18 दिनों का बताया गया है. इस वेरिएंट में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Xiaomi Redmi 4 1.4GHz के ओक्टा-कोर 64-बिट स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 13MP का PDAF कैमरा दिया गया है. इससे फुल HD 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. यह 5-एलिमेंट लेंस से लैस है. इसमें f/2.0 अपर्चर मौजूद है. यह HDR और पैनोरमा जैसे फीचर्स से भी लैस है. इसमें सामने की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है.