शाओमी रेड्मी 3X स्मार्टफ़ोन में HD डिस्प्ले मौजूद है, साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
शाओमी ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन रेड्मी 3X पेश किया है. इसकी कीमत 899 Yuan (लगभग Rs 9,151) रखी गई है और फ़िलहाल इसे चीन में पेश किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन गोल्ड और सिल्वर रंग में उपलब्ध है.
शाओमी रेड्मी 3X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 2GB की रैम मौजूद है. इसका साइज़ 139.7 x 69.7 x 8.5mm और वजन 146 ग्राम है. शाओमी रेड्मी 3X स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है. इस फ़ोन में ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 430 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है. इसमें एड्रेनो 505 GPU भी दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड लोलीपॉप पर आधारित MIUI 7 पर काम करता है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी दी गई है. इसे मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है. यह फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS और माइक्रो-USB जैसे फीचर्स मौजूद हैं.