digit zero1 awards

शाओमी रेड्मी 3S आज होगा सेल के लिए उपलब्ध

शाओमी रेड्मी 3S आज होगा सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

शाओमी रेड्मी 3S के साथ ही शाओमी रेड्मी 3S प्राइम भी इस सेल में उपलब्ध होगा.

अगर आप Rs. 7,000 की कीमत में सबसे अच्छा स्मार्टफ़ोन खरीदना चाहते हैं तो आज आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल Rs. 7,000 की कीमत में शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) भारत में मिलने वाला सबसे बढ़िया स्मार्टफ़ोन है. इसमें आपको 2GB की रैम के साथ ही 4G VoLTE का सपोर्ट भी मिलता है. आज शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न (Amazon) पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. Xiaomi Redmi 3S (Gold, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) के साथ ही शाओमी रेड्मी 3S प्राइम (Xiaomi Redmi 3S Prime) भी सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह सेल आज दोपहर 12 बजे अमेज़न पर शुरू होगी. वैसे आपको बता दें कि, यह सेल कुछ ही देर चलती है. अब तक जितनी बार भी यह स्मार्टफ़ोन सेल में आया है यह कुछ ही मिनटों में सेल आउट हो गया है. Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें

अगर कीमतों के बारे में बात करें तो, शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) को आप अमेज़न इंडिया से Rs. 6,999 में खरीद सकते हैं, वहीँ शाओमी रेड्मी 3S प्राइम (Xiaomi Redmi 3S प्राइम) के लिए आपको Rs. 8,999 का भुगतान करना होगा.  Xiaomi Redmi 3S (Gold, 16GB), अमेज़न पर 6,999 रूपये में खरीदें

अगर बात करें स्पेक्स की तो शाओमी रेड्मी 3S (Xiaomi Redmi 3S) में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.  Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें

अगर बात करने रेड्मी 3s प्राइम (Xiaomi Redmi 3S Prime) की तो इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें 3GB की रैम भी मिलती है. यह एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. इसकी कीमत Rs. 8,999 है. इसमें 4100mAh की बैटरी मौजूद है.

Xiaomi Redmi 3S Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 8,999 रूपये में खरीदें

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo