कल भारत में लॉन्च होगा शाओमी रेड्मी 3S स्मार्टफ़ोन
शाओमी का रेड्मी 3S स्मार्टफ़ोन 13MP के कैमरा और 4100mAh क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला है.
शाओमी का रेड्मी 3S भारत में कल लॉन्च किया जाएगा. शाओमी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बात की घोषणा की है. बता दें कि इसके भारत में लॉन्च के लिए दिल्ली में एक इवेंट होने वाला है जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी और आप इसे 12 बजे से देख सकते हैं.
3 more dayS, can't wait!! Mi fans, any idea? Take a guess & tweet us. 😉 @RedmiIndia #MiLaunch https://t.co/OoUfssVTrN
— Mi India (@XiaomiIndia) July 31, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
शाओमी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन इसी साल जून में चीन में लॉन्च कर दिया है. इसे आप तीन कलर वैरिएंट्स डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में ले सकते हैं.
चीन में यह स्मार्टफ़ोन दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, इस स्मार्टफ़ोन को 2GB और 16GB के साथ 3GB और 32GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. अगर इनकी कीमत की बात करें तो चीन में इस स्मार्टफ़ोन के दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs. 7,127 और Rs. 9,162 थी.
अगर इस स्मार्टफ़ोन में दिए गए स्पेक्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की HD 720x1280p की IPS डिस्प्ले के साथ ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप के साथ MIUI 7 पर आधारित है. साथ ही बता दें कि फ़ोन में 4100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है.
अगर कैमरा की बात करें तो फ़ोन में 13MP का रियर का कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile