अपने लॉन्च से पहले अमेज़न इंडिया पर लिस्ट हुआ श्याओमी रेड्मी 2 प्राइम
जैसा कि हम सब जानते हैं कि श्याओमी का 13 अगस्त को होने वाला इवेंट करीब ही है, लेकिन उसके एक और स्मार्टफ़ोन ने लॉन्च से पहले इन्टरनेट पर दस्तक दे दी है.
श्याओमी के 13 अगस्त को होने वाला इवेंट बहुत करीब है. लेकिन लॉन्च से पहले ही श्याओमी के एक और स्मार्टफ़ोन के इंटरनेट पर दिखने की खबरें आने लगी हैं. श्याओमी का एक अपग्रेड रेड्मी 2, जिसे श्याओमी रेड्मी 2 प्राइम नाम दिया गया है, अमेज़न इंडिया पर लिस्ट हो गया है.
इस साल की शुरुआत में इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था, इस स्मार्टफोनें को श्याओमी रेड्मी 2 एनहांस्ड एडिशन के नाम से लॉन्च किया गया था. इसे अगर अमेज़न इंडिया पर जाकर खोजें तो यह वहां लिस्ट जरुर हुआ है लेकिन अभी वहां यह उपलब्ध नहीं है ऐसा दिखाया जा रहा है. कंपनी की लिस्टिंग इशारा कर रही है कि इस स्मार्टफ़ोन को जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला है.
श्याओमी रेड्मी 2 या अगर चीन की बात करें तो श्याओमी रेड्मी 2 एनहांस्ड एडिशन में लगभग लाभी कुछ समान दिखाई पड़ रहा है लेकिन कुछ बदलाव जरुर देखे जा सकते हैं. जैसे इसमें 1GB रैम के स्थान पर 2GB रैम दी गई है, 8GB स्टोरेज के स्थान पर 16GB इंटरनल स्टोरेज इस स्मार्टफ़ोन में आपको मिल रही है. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन के बारे में अभी भी पूरी जानकारी नहीं मिली है.
अगर बात करें श्याओमी के रेड्मी 2 की तो इस स्मार्टफ़ोन में 4.7-इंच की एचडी डिस्प्ले है और इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 के साथ MIUI 6.0 पर चलता है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम भी है. इसके साथ ही आपको इस 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर और 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है इसके साथ ही इसमें आपको 2,200mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिल रही है.