कुछ दिनों पहले Xiaomi ने Mi A1 के लिए एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट जारी किया था जिसे कुछ बग्स के कारण वापस ले लिया गया है।
Xiaomi pulled back android 8.1 oreo update for Mi A1: Xiaomi ने कुछ दिन पहले ही Mi A1 स्मार्टफोन के लिए नया एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट जारी किया था जिसे रिपोर्ट के अनुसार रोक दिया गया है। रेडिट पर Mi A1 यूज़र्स की शिकायतों के बाद इस बात कि जानकारी मिली है कि यूज़र्स के स्मार्टफोंस से OTA अपडेट नोटिफिकेशन दिखाई देना बैंड हो गई है, हालांकि कंपनी की ओर से इस बात कि कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कई Mi A1 को अपडेट के बाद टेक्स्ट मैसेज डिलीट होने और सेफ्टीनेट फेलियर की समस्या का सामना करना पड़ा था जिसे अपडेट को रोकने का कारण माना जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि अपडेट को आने वाले कुछ दिनों में दुआबरा रिज्यूम किया जाएगा।
इससे पहले भी Xiaomi इस तरह की समस्याओं का सामना कर चुका है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट जारी किया था जिसे कुछ बग्स मौजूद होने के कारण वापस ले लिए गया था। एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट की बात करें तो इसे कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था। जिन यूज़र्स को यह अपडेट प्राप्त हुआ था उन्हें टेक्स्ट मैसेजेस के डिलीट होने की समस्या का सामना करना पड़ा था। लेकिन यह समस्या अधिकतर स्टॉक SMS ऐप यूज़र्स के सामने आई थी और थर्ड-पार्टी SMS ऐप में ऐसी कोई समस्या नोटिस नहीं की है।
इसके अलावा, कुछ यूज़र्स को सेफ्टीनेट के फेलियर की समस्या का सामना भी करना पड़ा है। कुछ यूज़र्स ने Mi फोरम पर बैटरी ड्रेन इशू की भी शिकायत की है, जबकि कुछ का कहना है कि अपडेट के बाद बैटरी लाइफ बढ़ गई है।अब देखना होगा कि कंपनी दोबारा से Mi A1 के लिए एंड्राइड 8.1 ओरियो कब जारी करेगी, आपको यह भी बता दें इस अपडेट में जून 2018 सिक्योरिटी पैच फिक्सेज़ शामिल हैं।