Xiaomi एक नए ब्रांड के तौर पर POCOPHONE को कर सकता है लॉन्च, FCC से मिला सर्टिफिकेशन

Updated on 10-Jul-2018
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस के लेकर FCC के डाक्यूमेंट्स और इसके इलस्ट्रेशन से सामने आ रहा है कि इस नए डिवाइस को एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi POCOPHONE Registered on FCC could be headed to India with Snapdragon 845: Xiaomi, भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अब एक नए स्मार्टफोन ब्रांड को बाजार में लाने पर विचार कर रही है। स्लैश लीक के एक लीक से सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को FCC पर देखा गया है। आपको बता दें कि इस लिस्टिंग में यह NCC के कुछ हफ़्तों के बाद नजर आया है।

इस लिस्टिंग से सामने आ रहा है कि Xiaomi POCOPHONE मॉडल नंबर M1805E10A से सामने आया है। हालाँकि FCC पर डिवाइस का मॉडल नंबर M1805D1SG से सामने आया है। हालाँकि FCC की लिस्टिंग की मानें तो यह दोनों ही डिवाइस एक ही हैं। इसके अलावा कंपनी अपने इस फोन को US के बाजार में भी लॉन्च कर सकती है। 

इस लिस्टिंग से यह भी सामने आ रहा है कि इस फोन को ड्यूल-बैंड वाई-फाई के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा यह 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई बैंड 40 LTE को सपोर्ट करने वाला है। हालाँकि कंपनी ने इस बैंड को US बाजार में डिसेबल किया हुआ है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

अभी हाल ही में ऐसा भी सामने आया है कि जल्द ही Xiaomi एक अन्य नया स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाला है। इस डिवाइस को लेकर भी अभी इंटरनेट पर जानकारी सामने आई थी। इस डिवाइस को स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।  डिवाइस LCD नौच डिस्प्ले से लैस हो सकता है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। यह भी संभावना है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा और यह एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा जो MIUI 10 पर आधारित होगा। यह भी उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद होगी। 

XDA-Developers ने मार्च में फर्मवेयर फाइल्स देखे थे जिसका मतलब है कि MIUI 10 के साथ फिट होने के लिए ये स्पेसिफिकेशंस बदल या अपग्रेड की जा सकती हैं। कुछ स्पेसिफिकेशंस के अलावा डिवाइस की कीमत, उपलब्धता या लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि आने वाले समय में कई अन्य लीक्स और रुमर्स भी सामने आ सकते हैं।  

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :