Xiaomi ने बीते कल Spain ने हुए एक इवेंट के दौरान अपने Xiaomi Mi A2 और Xiaomi Mi A2 Lite स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है, अब सामने आ रहा है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस को लेकर कई लीक और रुमर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। Xiaomi का यह डिवाइस कम्पनी की नई लाइनअप के अधीन लॉन्च किया जाना है, जिसे Pocophone नाम से लॉन्च किया जाना है। अब इस नई लाइनअप के बारे में जानकारी सामने आ रही है।
अगर हम लीस्टर Roland Quandt की मानें तो इस लाइन अप में पहले स्मार्टफोन के तौर पर Pocophone F1 को लॉन्च किया जाना है। इस लाइनअप को कमोअनी की ओर से पूर्वी यूरोप, और भारत के बाजारों में लॉन्च किये जाने की खबर है। इस डिवाइस को अभी हाल ही में FCC पर देखा गया है, इससे यह भी जानकारी मिल रही है, कि इसे US में लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से ब्लू और ग्रे रंगों में लॉन्च किया जा सकता है।
FCC की लिस्टिंग से सामने आ रहा है कि Xiaomi POCOPHONE मॉडल नंबर M1805E10A से सामने आया है। हालाँकि FCC पर डिवाइस का मॉडल नंबर M1805D1SG से सामने आया है। हालाँकि FCC की लिस्टिंग की मानें तो यह दोनों ही डिवाइस एक ही हैं। इसके अलावा कंपनी अपने इस फोन को US के बाजार में भी लॉन्च कर सकती है।
इस लिस्टिंग से यह भी सामने आ रहा है कि इस फोन को ड्यूल-बैंड वाई-फाई के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा यह 2.4GHz और 5GHz वाई-फाई बैंड 40 LTE को सपोर्ट करने वाला है। हालाँकि कंपनी ने इस बैंड को US बाजार में डिसेबल किया हुआ है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस डिवाइस को एक ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
अभी हाल ही में ऐसा भी सामने आया है कि जल्द ही Xiaomi एक अन्य नया स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाला है। इस डिवाइस को लेकर भी अभी इंटरनेट पर जानकारी सामने आई थी। इस डिवाइस को स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस LCD नौच डिस्प्ले से लैस हो सकता है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। यह भी संभावना है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा और यह एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा जो MIUI 10 पर आधारित होगा। यह भी उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद होगी।