डिवाइस के लॉन्च से पहले स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा जा चुका है, जिससे जानकारी मिली है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 के अलावा 6GB रैम और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।
Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने घोषणा कर दी है कि 22 अगस्त को सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को पहले ही हैंड्स-ऑन विडियो में देखा जा चुका है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 SoC से लैस होगा। अब डिवाइस के लॉन्च से पहले स्मार्टफोन को गीकबेंच पर देखा जा चुका है, जिससे जानकारी मिली है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 के अलावा 6GB रैम और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।
सिंगल कोर टेस्ट में Xiaomi Pocophone F1 को 2467 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में डिवाइस को गीकबेंच पर 9081 अंक प्राप्त हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 SoC, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। डिवाइस 4000mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है।
GSM Dome द्वारा शेयर किये गए Pocophone F1 विडियो के अनुसार, डिवाइस का बैक पैनल प्लास्टिक से निर्मित है। डिवाइस के बैक पर AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। डुअल कैमरा सेटअप के चारों ओर लाल रिंग मौजूद है जिस तरह हम Nubia स्मार्टफोंस में देख चुके हैं। स्मार्टफोन में पतले बेज़ेल्स के साथ नौच डिस्प्ले भी मौजूद है और डिवाइस के टॉप पर हेडफोन जैक दिया गया है इसके अलावा बॉटम में USB-C पोर्ट और दो स्पीकर ग्रिल्स दी गई हैं।