अभी हाल ही में Xiaomi की ओर से भारत में उसके सब-ब्रांड को लॉन्च किया गया था, इस ब्रांड के तहत कंपनी की ओर से POCO F1 मोबाइल फोन को लॉन्च किया गया था। हालाँकि 11 अक्टूबर को यह डिवाइस एक नए Rosso Red कलर वैरिएंट में सेल के लिए आयेगा। यह जानकारी कंपनी द्वारा किये गए एक ट्विट से मिली है। यह फोन असल में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है। इसके सभी ही रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स को आप इस नए कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
आपको यह भी बता देते हैं कि भारत में POCO F1 मोबाइल फोन के इस नए Rosso Red कलर वैरिएंट को पहली बार ही भारत में सेल के लिए लाया जा रहा है। हालाँकि इसके अलावा भी इस मोबाइल फोन को ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू रंगों में देखा जा चुका है।
इस नए कलर वैरिएंट, जैसा कि हमने आपको बताया कि यह 11 अक्टूबर को सेल के लिए लाया जा रहा है, इसे आप दोपहर 12 बजे होने वाली एक सेल में फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है। अगर आप इस मोबाइल फोन सभी रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स से वाकिफ हैं तो आपको यह भी बता देते हैं कि इन दोनों ही मॉडल में यह डिवाइस इए नए रंग में उपलब्ध होने वाला है।
https://twitter.com/IndiaPOCO/status/1048112952811966464?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर आप इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को लेना चाहते हैं तो आपको यह लगभग Rs 20,999 की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा अगर आप इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लेना चाहते हैं तो आप क्रमश: इन्हें Rs 23,999 और Rs 28,999 की कीमत में ले सकते हैं। 11 अक्टूबर को होने वाली सेल में आप इस डिवाइस को मी.कॉम और फ्लिप्कार्ट के माध्यम से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको यह भी बता देते हैं कि डिवाइस के साथ आपको रिलायंस जियो की ओर से Rs 8,000 तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इसमें आपको Rs 2400 का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है, और इसके अलावा आपको Rs 5600 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मेकमाय ट्रिप के माध्यम से होटल, फ्लाइट्स आदि की बुकिंग पर मिल रहा है। इसके अलावा आपको 6GB डाटा भी फ्री में दिया जा रहा है।