Xiaomi Poco C40 हुआ लॉन्च, जबरदस्त है प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी इसे बनाती है सुपर हीरो
Poco C40 स्मार्टफोन को 11nm Octa-Core चिपसेट पर पेश किया गया है, जो 2.0GHz Clock Speed पर आता है।
इस फोन में आपको एक 6000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
इसके अलावा इस फोन के अन्य स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि यह 4GB+64GB मेमोरी से लैस है, फोन में एक 13MP का प्राइमेरी कैमरा भी दिया गया है।
पोको C40 ग्लोबल बाजार में आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। यह सिग्नेचर पोको येलो और दो अन्य रंगों में आता है। बैक पर फोन में एक बढ़िया कैमरा सेटअप भी नजर आ रहा है। रियर कैमरा सेटअप में 13MP सेंसर प्राइमेरी सेन्सर के तौर पर दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको अन्य दो कैमरे भी मिल रहे हैं। लेंस के अलावा एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। आइए देखें कि इस फोन में आपको अन्य क्या क्या मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा फास्ट होगा 5G इंटरनेट, जल्द इंडिया में मचाएगा हंगामा
Poco C40 के स्पेक्स और फीचर
Poco C40 को 6.7-इंच 720P LCD पैनल से लैस किया गया है। एक वॉटरड्रॉप नॉच है जिसमें 5MP का सेल्फी स्नैपर मौजूद है। फोन के बैक पर, आपको 13MP+2MP की जोड़ी मिलती है, जिसे डेप्थ सेंसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Jio ने एक बार फिर महंगे किए अपने दो प्रीपेड प्लान, Rs 155 और Rs 185 की कीमतें बढ़ी
फोन में आपको यानि Poco C40 एक JR510 चिपसेट पैक करता है जिसे स्नैपड्रैगन 450 और हेलियो G35 के बराबर कहा जा रहा है। एक 18W चार्जर के साथ आपको फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिल रही है। फोन में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रही है।
Poco C40 की कीमत और उपलब्धता
POCO C40 को लगभग 140 यूरो में एपक्ष किया गया है, जो लगभग 11,387.17 रुपये के आसपास बैठता है। हालांकि भारत में यह किस कीमत में आने वाला है, या इसे इंडिया में लॉन्च भी किया जाने वाला है या नहीं, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: क्या आने वाले समय में बदलेगी TWS में बैटरी लाइफ की समस्या, ब्रांड्स का है ये प्लान
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile