Redmi Note 12 सीरीज पहले ही भारतीय बाजारों में लॉन्च हो चुकी है और अब शाओमी इस लाइनअप को थोड़ा बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। माना जा रहा है कि शाओमी भारत में Redmi Note 12 का 4G वेरिएंट लॉन्च करने वाला है और यह अन्य सीरीज की तुलना में अधिक किफायती पेशकश होगा। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन IMEI डेटाबेस लिस्टिंग के माध्यम से Redmi Note 12 4G के फीचर्स से संबंधित कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।
IMEI लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन का कोडनेम Tapas है, और इसके मॉडल नंबर्स 23028RA60L और 23021RAAEG हैं। स्मार्टफोन NFC का सपोर्ट ऑफर नहीं करता है (हालांकि, इस स्मार्टफोन का NFC सपोर्ट वाला भी एक वेरिएंट है जो कि भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा)। Redmi Note 12 लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर अपडेट और MIUI 13 लेयर के साथ आ सकता है। ये पहले से ही एक अपग्रेड है क्योंकि भारत में Note 12 स्मार्टफोंस एंड्रॉइड 12 आधारित MIUI 13 पर चलते हैं। लिस्टिंग यह भी संकेत देती है कि Redmi Note 12 4G का बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर सकता है जबकि इसका हाइ-एंड मॉडल 8GB रैम 128GB स्टोरेज ऑफर कर सकता है।
यह भी पढ़ें: 150 Mbps और OTT बेनेफिट के साथ आ चुका है BSNL का ये धमाका प्लान, देखें डिटेल्स
स्मार्टफोन में एक AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी भी शामिल हो सकती है। डिवाइस एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और लेटेस्ट हीलिओ G99 चिपसेट पर चल सकता है।
Redmi Note 12 4G के लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Instagram पर डिसक्रिप्शन एडिट कैसे करें? क्यों है Instagram कैप्शन इतना जरूरी