शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो के साथ मैटल बॉडी बैक कवर भी उपलब्ध हो सकता है, जिसके डिजाइन में कैमरा, फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए स्पेस दिया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी इनदिनों अपने नए स्मार्टफ़ोन रेडमी नोट 2 प्रो पर काम कर रही है, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन को जल्द ही बाज़ार में पेश करेगी. लेकिन फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन से जुड़ी कुछ नई जानकारी सामने आई हैं.
नए लीक में मिली जानकारी के अनुसार, शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो के साथ मैटल बॉडी बैक कवर भी उपलब्ध हो सकता है, जिसके डिजाइन में कैमरा, फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए स्पेस दिया गया है. जिससे फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होने की बात स्पष्ट होती है.
इस नए लीक की जानकारी गिजमोचाइना वेबसाइट ने दी. साइट के अनुसार, इस फोन में बैक पैनल में उपर की ओर कैमरा, फ्लैश के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध होगा. वहीं वॉल्यूम और पावर बटन फोन में बाईं ओर दिए गए हैं. इसके अलावा पैनल में मी लोगो के बिल्कुल उपर स्पीकर फ्रेमवर्क उपलब्ध है.
इससे पहले शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक्स के अनुसार, इसमें 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले हो सकती है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 2.2GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6795 प्रोसेसर, पॉवरVR G6200 GPU और 2GB की रैम से लैस हो सकता है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होने की उम्मीद है. यह 3060mAh की बैटरी से लैस हो सकता है.