digit zero1 awards

शाओमी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर करेगा काम

शाओमी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर करेगा काम
HIGHLIGHTS

शाओमी के CEO Lei Jun ने क्वॉलकॉम टेक समिट में पुष्टि की है कि कंपनी का नया फ्लैगशिप डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर काम करेगा.

शाओमी का 2018 में नया फ्लैगशिप डिवाइस क्वॉलकॉम के नए स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर चलेगा. चिप निर्माता ने क्वॉलकॉम टेक समिट में अपने नए स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट की घोषणा की है.

Jun ने कहा शाओमी का अगला प्रीमियम स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 पर चलेगा. उन्होंने कहा, “6 साल पहले हमने क्वॉलकॉम के प्रोसेसर के साथ Xiaomi Mi 1 लॉन्च किया था जो उस समय के हिसाब से बेस्ट था. कई वर्षों बाद, फ्लैगशिप फोन ने सभी टॉप क्वॉलकॉम प्रोसेसर को अपनाया है.”

अभी Jun ने शाओमी के फ्लैगशिप डिवाइस का नाम नहीं बताया है जो इस चिपसेट पर काम करेगा. लेकिन, वास्तव में हर साल केवल एक फोन तो नहीं बनाती है? 

उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi Mi 7 इस प्रोसेसर पर काम करेगा, लेकिन यह चौंकाने वाला नहीं होगा अगर अगले साल के Mi Mix और Mi Note फोंस इसे चिपसेट पर काम करें. इस साल का Mi Mix 2 स्नैपड्रैगन 835 पर काम करता है जबकि Mi Note 2 (पिछले साल चीन में बिका) स्नैपड्रैगन 821 पर काम करता है जो कि उस समय के क्वॉलकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट रहे हैं. 

दिलचस्प बात यह है कि क्वॉलकॉम ने अभी स्नैपड्रैगन 845 के बारे में ज़्यादा खुलासा नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि यह चिपसेट क्वॉलकॉम के X20 LTE मॉडेम के साथ आएगा और इसे 10nm प्रोसेस पर बनाया जाएगा. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo