Paytm Mall बेस्ट डील्स: इन Xiaomi फोंस को खरीदें बेस्ट ऑफर्स के साथ

Updated on 18-Oct-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप Xiaomi के किसी मोबाइल फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि अभी तक आप इन्हें Mi.com, Amazon India और Flipkart के माध्यम से ही खरीद सकते हैं, लेकिन अब आप इन्हें Paytm Mall से भी खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं Mi फोंस पर मिलने वाले बेस्ट ऑफर्स के बारे में।

भारत में काफी कम समय में ही Xiaomi ने अपने स्मार्टफोंस के दम पर एक अच्छी खासी पकड़ बना ली है। Xiaomi के बेस्ट फोंस में अभी की अगर बात करें तो भारत में Xiaomi Redmi note 5 Pro को एक बढ़िया स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा रहा है। इस स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को देखते हुए इसे फ़्लैश सेल मॉडल से हटाकर ओपन सेल में अब सेल किया जा रहा है। अगर आप Xiaomi के फोंस को या Mi फोंस को लेना चाहते हैं तो अभी तक आप इन्हें ऑफलाइन बाजार के साथ साथ फ्लिप्कार्ट, अमेज़न इंडिया और मी.कॉम के माध्यम से खरीद सकते थे, लेकिन अब पहली बार Mi फोंस Paytm Mall पर भी सेल के लिए आये हैं। आज हम आपको Paytm Mall पर मिलने वाले कुछ Mi Phones के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएँगे कि अमेज़न इंडिया पर इनकी कीमत क्या है। 

Xiaomi Redmi Note 5 Pro 4GB

Paytm Mall पर डिस्काउंट के बाद कीमत: Rs 13,464
अमेज़न इंडिया पर कीमत: Rs 15,699

अगर हम Xiaomi Redmi Note 5 Pro मोबाइल फोन के दो मॉडल में से 4GB मॉडल की चर्चा करें तो इसे आप Rs 14,999 की कीमत में खरीद सकते हैं, हालाँकि यह कीमत इसकी असल कीमत है, इसके अलावा इसके 6GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs 16,999 है। यह कीमत भी इसकी असल कीमत है। यहाँ से खरीदें।

Xiaomi Mi A2

Paytm Mall पर डिस्काउंट के बाद कीमत: Rs 15,061
अमेज़न इंडिया पर कीमत: Rs 16,999

अगर Xiaomi Mi A2 के बारे में चर्चा करें तो इसे 5.99-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 के साथ आया है, फोन में 4GB की रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं। इस डिवाइस में आपको एक 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फ्रंट पर भी आपको एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन स्टॉक एंड्राइड 8.1 Oreo पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 4+ की सपोर्ट के साथ आई है। यहाँ से खरीदें।

Xiaomi Redmi 5 32GB

Paytm Mall पर डिस्काउंट के बाद कीमत: Rs 8,954
फ्लिप्कार्ट पर कीमत: Rs 9,586

Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन को 5.7-इंच की HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह 1440×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ फोन में मौजूद है। आपको यह भी बता देते हैं कि स्मार्टफोन को 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया जा रहा है, साथ ही इसमें आपको 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन को एक 32GB स्टोरेज वर्जन में भी लॉन्च किया गया है, जो आपको 3GB रैम और 4GB रैम ऑप्शन में मिल सकता है। यहाँ से खरीदें।

Xiaomi Redmi Y2 64GB

Paytm Mall पर डिस्काउंट के बाद कीमत: Rs 11,550
फ्लिप्कार्ट पर कीमत: Rs 12,999

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Y2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 720 x 1440 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है और डिवाइस में 3080mAh की बैटरी मौजूद है। ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के बैक पर 12MP और 5MP का कैमरा सेटअप उपलब्ध है, सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर AI 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है, जो फेस रेकोग्निशन के काम आएगा। सेल्फी कैमरा के साथ एक सेल्फी लाइट भी मौजूद है। यहाँ से खरीदें।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :