शाओमी MIX EVO स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
शाओमी ने पिछले साल चीन में Mi मिक्स स्मार्टफ़ोन को पेश किया था. अब लगता है कि शाओमी अब एक नए स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है, जिसका नाम MIX EVO होगा. अब इस डिवाइस को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया है. हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि, MIX EVO सिर्फ कॉड नाम ही है और इसका फाइनल नाम कुछ और ही होगा. वैसे बता दें कि, शाओमी ने CES 2017 के दौरान वाइट रंग का Mi मिक्स स्मार्टफ़ोन पेश किया था.
गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी MIX EVO को सिंगल-कोर टेस्ट में 1918 पॉइंट्स मिले हैं, वहीँ मल्टी-कोर टेस्ट में 5689 पॉइंट्स मिले हैं. गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी MIX EVO में 4GB की रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद होने की उम्मीद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.
अगर बात की जाये, Mi मिक्स स्मार्टफ़ोन के बारे में तो यह दो वेरियंट में उपलब्ध है- 4GB रैम और 6GB रैम. इसके 4GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 3,499 Yuan (लगभग Rs 34,512) है, वहीँ इसके 6GB रैम वेरियंट के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 3,999 Yuan (लगभग Rs 39,442) है.