ट्विटर पोल में Xiaomi MIUI पर भारी पड़ा एंड्रॉयड वन, कंपनी ने हटा दी पोस्ट
ट्विटर पोल में एंड्रॉयड वन को 57% और MIUI को 43% वोट मिलें, शाओमी ने डिलीट कर दी पोस्ट.
15,000 रुपये के अंदर मिलने वाले स्मार्टफोंस में Xiaomi Mi A1 बेस्ट स्मार्टफोंस में से एक है और इसका थोड़ा बहुत क्रेडिट एंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम को जाता है. शाओमी जानना चाहता था कितने लोगों को एंड्रॉयड वन का इस्तेमाल अच्छा लगा. इसलिये कंपनी ने एंड्रॉयड वन और अपने MIUI इंटरफेस के बीच ट्विटर पोल कराई.
पोल के जरिये किया जा रहा ये सर्वे एंड्रॉयड वन के पक्ष में चला गया. एंड्रॉयड वन को 57% वोट मिलें और MIUI को 43% वोट मिले, इसके बाद कंपनी ने इस ट्विटर पोल को अपने अकाउंट से हटा दिया, 14,769 लोगों नें इस ट्विटर पोल के लिये वोट किया.
इसलिये, ऐसा लगता है कि Xiaomi Mi A1 के साथ कंपनी वो लाई, जो यूजर्स की मंग थी. ये भी ध्यान देने की बात है कि स्टॉक एंड्रॉयड ओएस के साथ ये पहला शाओमी फोन है, जो एंड्रॉयड 8.0 ऑफर करता है.
हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि शाओमी अपने ट्विटर सर्वे से प्रतिक्रिया लेगी या नहीं और स्टॉक एंड्रॉयड इंटरफेस के साथ नये शाओमी फोंस के लॉन्च होंगे या नहीं.