इस नए यूजर इंटरफेस में उपभोक्ताओं को बेहतर बैटरी मैनेजमेंट और नए कस्टमाइजेशन थीम मिलेंगे. इस यूजर इंटरफेस में रोज, पिंक, ब्लश, ओसियन ब्रीज सहित चार थीम शामिल हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए यूजर इंटरफेस MIUI 7 को भारत में 27 अक्टूबर से रोलआउट करेगा. कंपनी ने इस बारे में घोषणा की है. कंपनी ने अपने इस नए यूजर इंटरफेस को अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था. उस वक्त कंपनी का यह यूआई बीटा संस्करण में उपलब्ध था.
यूजर इंटरफेस MIUI 7 की खासियत है कि यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर आधारित है. यह यूजर इंटरफेस रेडमी1S, रेडमी 2, Mi3, Mi4, Mi4I, रेडमी नोट और रेडमी नोट 4G को सपोर्ट करता है.
MIUI 7 में पिछले MIUI की अपेक्षा रेस्पोंस टाइम और डाटा लोडिंग टाइम 30 फीसदी अधिक है. इसके अलावा नए यूजर इंटरफेस में SMS फिल्टर दिया गया है जो कि इस बात की जानकारी देगा कि आने वाला मैसज आपके कॉन्टेक्ट्स में शामिल नहीं है.
इसके साथ ही इस नए यूजर इंटरफेस में उपभोक्ताओं को बेहतर बैटरी मैनेजमेंट और नए कस्टमाइजेशन थीम मिलेंगे. इस यूजर इंटरफेस में रोज, पिंक, ब्लश, ओसियन ब्रीज सहित चार थीम शामिल हैं. इनमें से किसी का भी चयन किया जा सकता है. इन नए थीम में लॉक स्क्रीन के बावजूद गेम खेल सकते हैं. वहीं लॉक स्क्रीन फीचर के द्वारा रोजाना लॉक स्क्रीन वोललपेपर भी बदलने की सुविधा उपलब्ध है.
गौरतलब हो कि, MIUI 7 में बैटरी बैकअप पहले से काफी बेहतर है. कंपनी के अनुसार रोजाना उपयोग के दौरान बैटरी में 10 फीसदी का इजाफा होगा. इसमें उपभोक्ताओं को 3 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप प्राप्त होगा.