शाओमी जल्द पेश कर सकता है आईफ़ोन X जैसी लुक वाला स्मार्टफ़ोन

Updated on 09-Nov-2017
HIGHLIGHTS

शाओमी Mi Mix 2 के एक वर्जन पर काम कर रहा है, जिसका लुक iPhone X की तरह होने की चर्चा है

शाओमी एप्पल के आईफोन एक्स डिजाइन को कॉपी करने वाला पहला स्मार्टफोन निर्माता बन सकता है. Mi Mix 2 का दूसरा वर्जन Mi Mix 2s के बेज़ल-लेस डिजाइन से लैस होने की उम्मीद है,जिसमें फ्रंट कैमरे और अन्य सेंसर भी मौजूद होंगे. क्या आप सैमसंग, शाओमी और एप्पल के रीफर्बिश्ड स्मार्टफोंस खरीदेंगे?

Weibo, चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर Mi Mix 2s की इमेज देखी गई हैं. जो ये पुष्टि करती है कि चीनी स्मार्टफोन मेकर आईफोन एक्स की डिजाइन को कॉपी करने की योजना बना रहे हैं. भारत में Mi Mix 2s के लॉन्च के दौरान शाओमी के जयमणि ने कहा था कि स्मार्टफोन के टॉप बेज़ल से निपटने के लिए केवल तीन तरीके हैं, जिसमें से एक तरीका है टॉप और बॉटम को जितना पतला कर सकें पतला करें, जैसा कि सैमसंग ने गैलेक्सी S8 और नोट 8 के साथ किया है.  

Mi Mix 2s के साथ शाओमी जल्द ही मार्केट में आईफोन एक्स की तरह दिखने वाला फोन ला सकता है. शाओमी अन्य सभी सेंसरों के साथ-साथ Mi Mix 2 के नीचे स्थित फ्रंट कैमरे को मूव करेगा. इमेज से ये स्पष्ट नहीं होता कि डिवाइस के निचले हिस्से में क्या होगा.  

शाओमी के मिक्स सीरीज डिवाइसों का डिजाइन फ्रेंच डिजाइनर फिलिप स्टार्क द्वारा डिजाइन किया गया है, और ऐसा लगता नहीं है कि वो ऐप्पल की डिज़ाइन भाषा को कॉपी करेंगे. 

क्या आप सैमसंग, शाओमी और एप्पल के रीफर्बिश्ड स्मार्टफोंस खरीदेंगे?

Connect On :