इस डिवाइस को अभी तक कुछ अपडेट्स मिल चुके हैं, लेकिन अभी इस डिवाइस के लिए ओरियो टेस्टिंग शुरू नहीं की गई है.
शाओमी ने Mi A1 को स्टॉक एंड्राइड 7.1.2 नूगा (स्टॉक का हिस्सा होने से यह समझ में आता है कि यह एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है) के साथ लॉन्च किया था. इस डिवाइस को अभी तक कुछ अपडेट्स मिल चुके हैं, लेकिन अभी इस डिवाइस के लिए ओरियो टेस्टिंग शुरू नहीं की गई है.
यह जल्द ही बदलने वाला है, हालाँकि शाओमी ने बताया है कि वो Mi A1 के यूज़र्स के लिए तलाश कर रहा है जिनके साथ एंड्राइड 8.0 ओरियो सॉफ्टवेयर को रिलीज़ किया जाए. बीजिंग के समय अनुसार 11 दिसम्बर को 11:59 PM तक आप इस टेस्टिंग में प्रवेश कर सकते हो.
इसके लिए आपको अपने डिवाइस में MIUI ग्लोबल फोरम ऐप का इस्तेमाल करना होगा और कुछ जानकारी (जिसमें फोन का IMEI नंबर शामिल है) भरनी होगी. हालाँकि बीटा टेस्टिंग में भाग लेने के लिए आपको अन्य मेम्बर्स के साथ संचार के लिए QQ का उपयोग करना होगा. आपको MIUI ग्लोबल फोरम पर एक्टिव होना चाहिए और इसके बाद अगर आप चुने जाते हैं तो आपको PM मिलेगा.
अच्छी ख़बर यह है कि आप चाहे कहीं भी रहते हों आप इसमें शामिल हो सकते हैं और संचार की भाषा इंग्लिश ही रहेगी. बेशक, आपको इसके साथ बग्स को भी बर्दाश्त करना होगा, जो कि किसी भी बीटा सॉफ्टवेयर रिलीज़ का हिस्सा होता है. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि पहला बीटा टेस्ट कब जारी किया जाएगा या शाओमी कब सभी Mi A1 यूज़र्स के लिए यह सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध करेगा.