Xiaomi Mi A1 के लिए ओरियो बीटा अपडेट हुआ जारी
Xiaomi Mi A1 के ओरियो बीटा अपडेट का साइज़ 1104 MB है और इस अपडेट के बाद फोन में मौजूओद फिंगरप्रिंट रीडर पहले से तेज़ काम कर रहा है.
पिछले हफ्ते शाओमी अपने Mi A1 स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड ओरियो अपग्रेड बीटा टेस्टर्स की तलाश में था. अब यह अपडेट Mi A1 यूज़र्स के लिए जारी हो चुका है.
Xiaomi Mi A1 के ओरियो बीटा अपडेट का साइज़ 1104 MB है और इस अपडेट के बाद फोन में मौजूओद फिंगरप्रिंट रीडर पहले से तेज़ काम कर रहा है. हालाँकि, इस एडिशन में डुअल-सिम फीचर पूरी तरह से परफेक्ट नहीं है.
जैसा कि शाओमी ने वादा किया था कि Mi A1 को 2017 से पहले ओरियो स्टेबल अपडेट मिल जाएगा तो इस हिसाब से यह टेस्ट जल्द पूरा हो जाना चाहिए.
Xiaomi Mi A1 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. यह 4GB की रैम से भी लैस है. साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
Xiaomi Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही कैमरे 12MP के हैं. एक टेलीफ़ोटो लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है. साथ ही इस फ़ोन के साथ अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है.