इस सप्ताह लॉन्च हो सकता है श्याओमी Mi5

Updated on 13-Jul-2015
HIGHLIGHTS

श्याओमी अपने 16 जुलाई को होने वाले इवेंट में अपना नए स्मार्टफ़ोन जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार हैं श्याओमी Mi5 को लॉन्च कर सकती है.

श्याओमी ने अपने 16 जुलाई को होने वाले इवेंट को लेकर चीन की सोशल नेटवर्किंग साईट वेइबो पर एक टीज़र के माध्यम से इशारा किया है कि वह इसी इवेंट में अपना नया और बहुप्रतीक्षित स्मार्टफ़ोन श्याओमी Mi5 लॉन्च कर सकती है.

टेक्नोबुफालो की एक पोस्ट के अनुसार, “इन ऑनलाइन आमंत्रण ने ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है, पर इसके माध्यम से या इशारा जरुर मिलता है कि श्याओमी के Mi5 को लेकर इस इवेंट में आपको कोई घोषणा जरुर मिल सकती है. इस टीज़र में एक शानदार फ़ोन घुमावदार कोनों के साथ दिख रहा है. इसके साथ साथ यह मेटल फ्रेम से लैस एक यूनीबॉडी स्मार्टफ़ोन भी लग रहा है.”

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर होगा, इसके साथ साथ इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले 1440×2560 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ हो सकती है, गोरिला ग्लास 4 से भी प्रोटेक्टेड है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB रैम भी आपको मिल सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर और 6 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. इसके साथ साथ आपको 3030mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिलने की संभावना है. इसके साथ साथ बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. बता दें कि आ रही खबरों के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.1.1 के साथ श्याओमी के अपने कस्टम MiUI ओएस पर चलेगा. श्याओमी Mi5 से जुड़ी पिछली अफवाह कुछ ये कहती थी. ज्यादा जानें यहाँ से.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :