मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi 5 पेश करेगी. फ़िलहाल कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन से जुड़े कई खुलासे सामने आ चुके हैं. अब इस स्मार्टफ़ोन से जुडी एक नई जानकारी सामने आई है. इस नई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन में मैटल का इस्तेमाल किया गया है.
आपको बता दे कि, यह जानकारी चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो के जरिए दी गई है. दरअसल इस साइट पर इस स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है. इन तस्वीरों में यह स्मार्टफोन काफी स्लिम दिखाई दे रहा है. साथ ही फोन में होम बटन और फोन का डिजाइन देखा जा सकता है. फोन की इमेज कुछ धुंधली दी गई है पर फिर भी डिजाइन को साफ तौर पर देखा जा सकता है. लीक हुई फोटो के मुताबिक Mi 5 में मैटल बॉडी डिजाइन और 2.5D कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है.
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कुछ जानकारी सामने आई थी, उस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को 21 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. एक वीबो टिप्सटर ने दावा किया था कि कंपनी अपने Mi 5 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च करेगी. एक की कीमत 1,999 चीनी CNY (करीब Rs. 20,800) होगी और दूसरे की 2,499 चीनी CNY (करीब Rs. 26,000). इसके साथ ही इस रिपोर्ट में Mi 5 में प्रेशर सेंसेटिव टच स्क्रीन होने का भी दावा किया गया था. इसके साथ ही इस वीबो यूज़र ने एक तस्वीर भी साझा की थी जिसे Mi 5 माना जा रहा है. अगर यह तस्वीर असली है तो Mi 5 फिजिकल बटन से लैस शाओमी का पहला स्मार्टफोन भी बन जाएगा. पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट में डिस्प्ले के नीचे मौजूद फिजिकल बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करेगा.
इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं. एक पुरानी रिपोर्ट में भी शाओमी Mi 5 में ऐप्पल के 3D टच जैसी तकनीक इस्तेमाल किए जाने का दावा किया गया था. इस टिप्सटर ने बताया है कि Mi 5 एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा.
शाओमी Mi 5 को लेकर कुछ दिन पहले ही कंपनी के सीईओ ली जून ने बताया था कि ”शाओमी Mi 5 बहुत-बहुत अच्छा है यह फोन इतना शानदार है कि इसके लिए आप इंतजार कर सकते हैं.” उनके इस बयान के बाद यह तो साफ हो गया था कि कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप शाओमी Mi 5 पर कार्य कर रही है.
इसके साथ ही आपको जानकारी दे दें कि, हाल ही में गिजमोचाइना ने इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कुछ जानकारी दी है. खबर में शाओमी Mi 5 की फोटो प्रदर्शित की गई है. इसके साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशन सहित कई नई जानकारियां दी गई हैं.
गिजमोचाइना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया जाएगा. वहीं खबर में इस बात की पुष्टि की कई है कि कंपनी के सीईओ ली जून इस फोन का उपयोग कर रहे हैं. इसके साथ मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस स्मार्टफोन को क्लियर फोर्स तकनीक से लैस किया जा सकता है, जो प्रेशर सेंसिटिव टचस्क्रीन के लिए मशहूर फोर्स टच के समान है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 4GB रैम होने की उम्मीद है और 64GB इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है. फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा.