Xiaomi Mi4You sale begun, discount offers on these products: Xiaomi को भारतीय बाज़ार में पहल किए हुए चार साल हो चुके हैं और इस ख़ुशी में कंपनी ने बेहतरीन सेल का आयोजन किया है जो 10 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगी। 2014 में Xiaomi Mi 3 के साथ अपना भारतीय बाज़ार में पहल की थी और कंपनी को सफलता प्राप्त होने के बाद अब तक कंपनी ने कई स्मार्टफोंस भारतीय बाज़ार में पेश किये हैं। Xiaomi पिछले 4 साल से भारतीय बाज़ार में स्मार्टफोन निर्माताओं को टक्कर दे रहा है जिसमें लोकल और चीन के निर्माता भी शामिल हैं। पिछले सालों की तरह कंपनी ने इस बार भी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन सेल आयोजित की है। कंपनी ने घोषणा की है कि Mi4You सेल इवेंट 10 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगा।
इस सेल में कई बढ़िया डील्स शामिल की गई हैं। Mi इंडिया वेबसाइट पर Mi4You वेबसाइट के अनुसार कंपनी “Rs 4 फ़्लैश सेल”, “ब्लिंक एंड मिस डील्स”, “12 PM ब्लॉकबस्टर्स”, “Mi एनिवर्सरी स्पेशल्स”, और ग्रैब कूपन्स” डील्स पेश करेगी। कंपनी ने इस दौरान एक गेम को भी शामिल किया है जिसका नाम “फाइंड दा हिडन 4’s” रखा गया है जो मोबाइल गेम से लिंक होता है और इसके केवल एंड्राइड और iOS पर Mi स्टोर द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। इस गेम में यूज़र्स को “4” अंक को ढूँढना होगा और इसके बाद यूज़र्स Mi MIX 2, Redmi Y2 और अन्य कई अच्छे प्राइजेस जीत सकते हैं।
Rs 4 फ़्लैश सेल इस सेल की सबसे शानदार सेल हो सकती है क्योंकि यह सभी Mi फैन्स के लिए होगी और इसका ख़ास होने का कारण यह है कि Xiaomi इंडिया Mi LED Smart TV 4 जैसे प्रोडक्ट को केवल 4 रूपये में पेश करेगा जबकि इसकी कीमत 44,999 रूपये है।
इसके अलावा Mi बॉडी कम्पोजीशन स्केल 1,999 रूपये के बजाए केवल 4 रूपये में उपलब्ध होगा, Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन 14,999 रूपये के बजाए 4 रूपये, Redmi Y1 स्मार्टफोन 8,999 रूपये के बजाए 4 रूपये, Redmi Y2 स्मार्टफोन 8,999 रूपये के बजाए 4 रूपये, Xiaomi Mi Band 2, 1,799 रूपये के बजाए 4 रूपये की कीमत में उपलब्ध होंगे। यह फ़्लैश सेल 10,11 और 12 जुलाई को शाम 4 बजे शुरू होगी। हम यह नहीं कह सकते हैं कि कंपनी सेल में कितने प्रोडक्ट्स शामिल करेगी लेकिन 4 रूपये की कीमत लोगों को काफी लुभा सकती है।
कंपनी इन तीनों दिनों में शाम 6 बजे बंडल डील्स भी पेश करेगी, जिसमें प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट भी उपलब्ध होगा। वेबसाइट के अनुसार, यूज़र्स 3,798 रूपये के बजाए 1,999 रूपये की कीमत में Mi Body Composition Scale और Mi Band 2 खरीद सकते हैं, इसके अलावा Redmi Note 5 और Mi VR Play 2 को 11,298 रूपये के बजाए 9,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। और Redmi Y1 के साथ Mi ब्लूटूथ हेडसेट को 8,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
अन्य डील्स में Mi Air Purifier 2 एक फ़िल्टर के साथ 8,999 रूपये की कीमत में मिल रहा है, वहीं Xiaomi पॉकेट स्पीकर और इयरफोन बेसिक 1,898 रूपये के बजाए 1,499 रूपये की कीमत में उपलब्ध होगा। इस सेल के दौरान आप 10,000mAh Mi Power Bank 2i और Mi Rollerball Pen को 1,078 रूपये के बजाए 899 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस सले में हर बंडल के 200 यूनिट उपलब्ध होंगे लेकिन Mi Air Purifier 2 और इसके फ़िल्टर के केवल 50 यूनिट ही सेल में पेश किये जाएंगे।
कंपनी सेल के दौरान हर रोज़ दोपहर 12 बजे Mi LED Smart TV 4, और Redmi Note 5 Pro को भी सेल में पेश करेगी। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इन डिवाइसेज को भी डिस्काउंट के साथ पेश किया जाएगा या नहीं। कंपनी Xiaomi Mi MIX 2 को 2,000 रूपये डिस्काउंट के साथ 27,999 रूपये में पेश करेगी, इसके अलावा, Xiaomi Mi Max 2, ट्रेवल बैग, Mi इयरफोंस और Mi बैंड आदि पर भी डिस्काउंट पेश किया जाएगा।
Xiaomi हर रोज़ सुबह 10 बजे यूज़र्स को कूपन्स पाने का भी मौका देगा जिनका उपयोग यूज़र्स प्रोडक्ट खरीदने के दौरान कर सकते हैं।
आज की सेल में SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा पेमेंट करने पर 500 रूपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, यह डिस्काउंट पाने के लिए ट्रांजेक्शन की रकम कम से कम 7,500 होनी चाहिए। अगर यूज़र्स Paytm द्वारा 8,999 रूपये तक की ट्रांजेक्शन करते हैं तो 500 रूपये का कैशबैक पा सकते हैं, इसके अलावा फ्लाइट पर 1000 रूपये और मूवी बुकिंग पर 200 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं। वहीं, मोबिक्विक के ज़रिए पेमेंट करने पर यूज़र्स फ्लैट 25% सुपर कैश पा सकते हैं, अधिकतम सुपर कैश की सीमा 2,500 रूपये है।