श्याओमी ने अपने Mi4 वैरिएंट्स के दामों में कटौती की

HIGHLIGHTS

श्याओमी ने अपने Mi4 के दामों में Rs. 2,000 की कटौती की, अब यह स्मार्टफोंस आपको सस्ते मिलेंगे. 16GB वैरिएंट को सस्ता करके Rs. 17,999 का कर दिया है और 64GB वैरिएंट को Rs. 21,999.

श्याओमी ने अपनी Mi4 फ्लैगशिप के स्मार्टफोंस को  Rs. 2000 सस्ता कर दिया है. 16GB वैरिएंट के दाम को Rs. 19,999 से घटाकर Rs. 17,999 कर दिया है जबकि 64GB वैरिएंट अब आप मात्र Rs. 21,999 में खरीद सकते हैं. ये नए दाम आपको ई-कॉमर्स रिटेलर्स जैसे फ्लिकार्ट, अमेज़न इंडिया, स्नैपडील के साथ-साथ दी मोबाइल स्टोर पर मिलेंगे.

इस बात की पुष्टि श्याओमी इंडिया हेड, मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट करके कर दी है. और उन्होंने यह भी कहा कि श्याओमी Mi4 के दामों में हुई यह कटौती परमानेंट है. उन्होंने यह ट्वीट किया है, “Mi4PriceDrop- Great news! ये दाम आज 12 बजे से लागू हो जायेंगे, हमने Mi4 के दामों में कटौती की है, 16GB वैरिएंट अब आपको Rs. 17,999 में मिलेगा और 64GB Rs. 21,999 में.”

दामों में हुई इस कटौती के बाद अब Mi4 का 16GB वैरिएंट फ्लैगशिप किलर कहे जाने वाले वनप्लस वन (16GB) से भी Rs. 1,000 सस्ता हो गया है. साथ ही Mi4 का 64GB वैरिएंट भी इस कटौती के बाद “2014 के फ्लैगशिप किलर” वनप्लस वन 64GB के बराबर हो गया है.

Mi4 5-इंच की IPS डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है. साथ ही इस फ़ोन में क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 2.5GHz प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम भी है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 3G, वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट है. इसके अलावा Mi4 में आपको 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. 2.0 के क्विक चार्ज के साथ इस स्मार्टफ़ोन में 3080mAh की बैटरी है और इसमें एंड्राइड किटकैट 4.4 ओएस के साथ MiUI 6 भी है.

श्याओमी ने Mi4 के दामों में कटौती अपनी 5वीं एनिवर्सरी के मौके की थी, जिसके बाद इस स्मार्टफ़ोन की रिकॉर्ड सेल हुई थी. श्याओमी ने चीन में भी Mi4 (16GB) दामों में कटौती की घोषणा कर दी है. श्याओमी ने Mi फैन फेस्टिवल के दौरान इस फ़ोन के माध्यम से लगभग 335 डॉलर की कमाई की थी. “साथ ही 24 घंटे में सबसे ज्यादा ऑनलाइन फोंस बिकने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया था.”

श्याओमी 24 अप्रैल को अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है. कुछ अफवाहों की माने तो, Mi 4i, Mi4 का ही नया वैरिएंट हो सकता है. श्याओमी का एक 4i नामक स्मार्टफ़ोन ग्रीकबेंच बेंचमार्क साइट और सिंगापुर के इन्फोकॉम डेवलपमेंट अथॉरिटी डेटाबेस में भी पाया गया है. कंपनी के मीडिया इनवाईट में भी “i is coming” का जिक्र है. कुछ अफवाहों से पता चलता है कि Mi 4i में  4.9- इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2GB रैम के साथ 1.65 GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर और एंड्राइड 5.0.2 लोलीपॉप ओएस है. और यह उम्मीद की जा रही है कि यह नया स्मार्टफ़ोन 12 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आयेगा.

सोर्स: ईटी

Silky Malhotra

Silky Malhotra

Silky Malhotra loves learning about new technology, gadgets, and more. When she isn’t writing, she is usually found reading, watching Netflix, gardening, travelling, or trying out new cuisines. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo