Xiaomi Mi Pad 4 आ सकता है स्नैपड्रैगन 660 SoC और 6000mAh बैटरी के साथ

Updated on 26-Apr-2018
HIGHLIGHTS

Mi Pad 4 पिछले साल लॉन्च हुए Mi Pad 3 की जगह लेगा जिसमें 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले मौजूद होगी।

पिछले साल Xiaomi ने अप्रैल में अपना Mi Pad 3 टैबलेट लॉन्च किया था। नई रिपोर्ट के अनुसार, यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 SoC और 6000mAh की बैटरी से लैस होगा। डिवाइस के बैक और फ्रंट पर सिंगल कैमरा मौजूद होगा और इस डिवाइस में 18:9 डिस्प्ले मौजूद होगी। इसके अलावा डिवाइस MIUI 9 के साथ मिलकर एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। 

रिपोर्ट के अनुसार, xda-developers को एक अननॉन Xiaomi डिवाइस की फर्मवेयर फाइल प्राप्त हुई है जिसे clover कॉडनेम दिया गया है। फर्मवेयर के आधार पर यह डिवाइस Mi Pad 4 हो सकता है। Mi Pad 4 पिछले साल लॉन्च हुए Mi Pad 3 की जगह लेगा जिसमें 18:9 रेश्यो की डिस्प्ले मौजूद होगी। हालाँकि रिपोर्ट में अभी टैबलेट के स्क्रीन साइज़ के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। 

स्टोरेज की समस्या से छुटकारा, Paytm मॉल कुछ दमदार पेनड्राइव्स पर दे रहा है शानदार ऑफर

कॉन्फ़िगरेशन फाइल में 2.0GHz क्लॉक स्पीड को दिखाया गया है जिससे उम्मीद कि जा सकती है कि यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 SoC से लैस होगा। टैबलेट के बैक पर 13MP OmniVision OV13855 सेंसर मौजूद होगा जिसका अपर्चर f/2.0 होगा। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP Samsung S5K5E8 सेंसर मौजूद होगा जो f/2.0 अपर्चर के साथ आएगा। यह भी कहा जा रहा है कि डिवाइस में 4K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट शामिल नहीं होगा। हालाँकि कंपिन पोर्ट्रेट मॉड फीचर को शामिल करेगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित होगा। इस डिवाइस में NFC सपोर्ट भी शामिल नहीं किया जाएगा।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Mi Pad 4 में 6000mAh की बैटरी मौजूद होगी, जबकि Mi Pad 3 को 6600mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में Mi Pad 3 की तरह माइक्रो SD कार्ड स्लॉट की कमी देखने को मिल सकती है।

वाया

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :