Redmi 6 Pro के साथ Xiaomi Mi Pad 4 चीन में हुआ लॉन्च
पिछली रिपोर्ट्स से 6GB रैम विकल्प का पता चला था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी ऐसा कोई वेरिएंट नहीं लॉन्च करने वाली है।
Xiaomi Mi Pad 4 with Redmi 6 Pro Launch in China: Xiaomi Mi Pad 4 को आज चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा चुका है। लॉन्च से पहले ही डिवाइस के बारे में कई रुमर्स सामने आए थे जो लगभग समान साबित हुए हैं। Mi Pad 4 एक टैबलेट डिवाइस है जिसमें 8 इंच की डिस्प्ले मौजूद है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 और 6000mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट को Redmi 6 Pro के साथ लॉन्च किया गया है और अभी ये दोनों डिवाइसेज चीन में ही उपलब्ध है और ऐसी को जानकारी सामने नहीं आई है कि इन्हें भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi Mi Pad 4 के Wi-Fi वेरिएंट के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Yuan 1,099 (लगभग Rs 11,497) है। इसके अलावा Wi-Fi वेरिएंट के 4GB रैम और 64GB मॉडल की कीमत Yuan 1,399 (लगभग Rs 14,636) है, वहीं बात करें Wi-Fi + LTE वेरिएंट की तो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Yuan 1,499 (लगभग Rs 15,628) रखी गई है। टेबलेट ब्लैक और गोल्ड कलर के विकल्प में पेश किया गया है और इसकी सेल 29 जून से शुरू होगी तथा अभी डिवाइस की पहली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
Mi Pad 4 को Mi Pad 3 की जगह लेने के लिए लॉन्च किया गया है जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में 8 इंच की FHD (1080p) डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है और यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 3GB या 4GB रैम और 32GB या 64GB स्टोरेज विकल्प मौजूद है तथा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में AI फेस अनलॉक फीचर को भी शामिल किया है और इस टैबलेट में 6000mAh की बैटरी शामिल की गई है और यह एंड्राइड ओरियो पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है। Xiaomi Mi Pad 4 को Wi-Fi और 4G LTE दोनों वेरिएन्ट्स में खरीदा जा सकता है।