digit zero1 awards

Xiaomi Mi Note 3 8GB रैम के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Xiaomi Mi Note 3 8GB रैम के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद होगा और यह इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है.

शाओमी ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि वह 19 अप्रैल को Xiaomi Mi 6 को लॉन्च करेगी. Xiaomi Mi 6 के साथ ही कंपनी Mi 6 Plus को भी पेश करेगी. अब उम्मीद तो यह भी लगाई जा रही है कि कंपनी जल्द ही Xiaomi Mi Note 2 के नए वर्जन Xiaomi Mi Note 3 को पेश करेगी. Xiaomi Mi Note 2 को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था.  Xiaomi Mi Note 3 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद होगा और यह इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है.

अब  Xiaomi Mi Note 3 के बारे में चीन में लीक सामने आये हैं. इन लीक्स से पता चला है कि  Xiaomi Mi Note 3 में कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद होगी. यह क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 8GB की रैम और 128GB/256G की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी मौजूद होगा. साथ ही यह  5.7-इंच की QHD (2560 x 1440 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. यह 4070 mAh की बैटरी से लैस हो सकता है और इसमें दो रियर कैमरे भी मौजूद हो सकते हैं. हालाँकि इन कैमरों के रेजोल्यूशन के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है.

Xiaomi Mi Note 3 की कीमत $750 होगी जो भारतीय रूपये में Rs 48,213 के आस-पास होती है. कहा तो यह भी जा रहा है कि Xiaomi Mi Note 3 इस साल का सबसे पावरफूल स्मार्टफ़ोन होगा.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo