यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है.
जैसा हम जानते ही हैं कि शाओमी Xiaomi Mi Note 2 के नए वेरियंट पर काम कर रहा है और जल्द ही बाज़ार में Xiaomi Mi Note 3 स्मार्टफ़ोन पेश होने वाला है. अब एक ताज़े लीक के जरिये जानकारी मिली है कि, साल 2017 की तीसरी तिमाही इस नए वर्जन को पेश किया जा सकता है.
इसके साथ ही जानकारी मिली है कि, इसमें OLED डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही इन फोंस के साथ ही कंपनी Mi मिक्स 2 को भी पेश करेगी. वैसे पिछले साल भी Xiaomi Mi Note 2 और Xiaomi Mi Mix को एक साथ ही लॉन्च किया गया था.
इससे पहले सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Mi Note 3 में कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद होगी, जैसी की Mi Note 2 में देखी गई थी. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें 8GB की रैम और 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले के साथ ही 4070mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. इसकी कीमत $750 (Rs. 48,213) के आस-पास हो सकती है.