Xiaomi Mi Note 3 का रेंडर लीक, मौजूद होगी कर्व्ड डिस्प्ले
Xiaomi Mi Note 3 एंड्राइड नूगा 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होगा.
सब जानते ही हैं कि, शाओमी अपने नेक्स्ट-जनरेशन फबलेट Xiaomi Mi Note 3 पर काम कर रही है. उम्मीद है कि इसमें डुअल-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. अब इस डिवाइस का एक नया रेंडर गियरबेस्ट ने लीक किया है. इस वेबसाइट में Xiaomi Mi Note 3 को स्पेक्स के साथ लिस्ट किया गया है.
गियरबेस्ट पर मौजूद रेंडर में इस फ़ोन को सामने की तरफ से देखा जा सकता है. साथ ही वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन को भी इसमें देखा जा सकता है. Xiaomi Mi Note 3 में एंड्राइड नूगा 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा. यह ब्लैक, गोल्ड और स्लिवर रंग में उपलब्ध हो सकता है. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा.
इससे पहले सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Mi Note 3 में कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद होगी, जैसी की Mi Note 2 में देखी गई थी. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें 8GB की रैम और 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले के साथ ही 4070mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. इसकी कीमत $750 (Rs. 48,213) के आस-पास हो सकती है.