Xiaomi ने Mi Note 3 का Kris Wu लिमिटेड एडिशन किया लॉन्च

Updated on 06-Nov-2017
HIGHLIGHTS

Mi Note 3 Kris Wu एडिशन में डिवाइस के बैक पर गोल्डन कलर में Kris Wu का नाम लिखा हुआ है.

Xiaomi ने इस साल सितम्बर में चीन में अपना Mi Note 3 लॉन्च किया था. अब Xiaomi ने कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर Wu Yifan के लिए Mi Note 3 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. Wu Yifan एक चीनी-कैनेडियन एक्टर और सिंगर हैं जिन्हें Kris Wu के नाम से भी जाना जाता है. Xiaomi ने यह लॉन्च Kris Wu के जन्मदिन के गिफ्ट की तरह पेश किया है. 

https://twitter.com/donovansung/status/927204422706274305?ref_src=twsrc%5Etfw

Mi Note 3 को 4 साइड कर्व्ड ग्लास बॉडी दी गई है और यह 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है जो 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह स्मार्टफोन 64-bit क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 540 GPU से लैस है. यह डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. एक वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज तथा दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया नहीं जा सकता है. Mi Note 3 कर्व्ड बैक और एक अंडर ग्लास फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. इसके स्पेशल एडिशन में डिवाइस के बैक पर गोल्डन कलर में Kris Wu का नाम लिखा हुआ है. 

इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड एंगल लेंस 1.25μm पिक्सल साइज़, f/1.8 अपर्चर, डुअल टोन LED फ़्लैश, 4-एक्सिस OIS और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है, वहीं 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 1.0 μm पिक्सल साइज़, 52mm पोर्ट्रेट लेंस और f/2.6 अपर्चर के साथ आता है. इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है जो 2um पिक्सल साइज़ के साथ आता है और साथ ही इसमें AI ब्यूटी विकल्प भी मौजूद हैं. यह डिवाइस AI बेस्ड फेशियल रेकोग्निशन और IR ब्लास्टर फीचर्स भी ऑफर करता है. 

यह स्मार्टफोन MIUI 9 के साथ एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलता है. इस डिवाइस में 3050 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, डुअल-बैंड, WiFi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.0, USB-C और NFC सपोर्ट करता है. इस डिवाइस का मेजरमेंट 152.6×73.95×7.6 mm और वज़न 163 ग्राम है. 

इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :