Xiaomi Mi Note 3 का प्रेस रेंडर लीक, बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आया नज़र
यह स्मार्टफ़ोन 4070mAh बैटरी से लैस है जो क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है.
जैसा सब जानते ही हैं कि, शाओमी पिछले काफी समय से अपनी अगली जनरेशन के Mi Note 3 पर काम कर रही है. इस स्मार्टफ़ोन में सैमसंग द्वारा निर्मित डुअल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. अब इस फ़ोन की एक नई वीडियो लीक हुई है जिसमें बेज़ेल लेस डिज़ाइन नज़र आ रहा है.
Science & Knowledge नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, इस वीडियो में एक फुल स्क्रीन डिस्प्ले नज़र आ रही है, इस डिस्प्ले के किनारे काफी पतले हैं. इस रेंडर में इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी नज़र आ रहा है. इस वीडियो के जरिये Mi Note 3 के कुछ स्पेक्स भी पता चला है.इस फ़ोन में 5.8-इंच की OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एड्रेनो 540 GPU, एंड्राइड 7.0 नूगा, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम, 5200mAh बैटरी, 23MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा.
इससे पहले भी Mi Note 3 के बारे में कुछ लीक सामने आ चुके हैं, इन लीक्स के अनुसार, इस डिवाइस में 5.7-इंच की QHD कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होगा. यह फ़ोन दो वेरियंट में पेश होगा- 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज.