यह फ़ोन 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है. साथ ही इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा.
पिछले कुछ समय में शाओमी Mi नोट 2 स्मार्टफ़ोन के बारे में कई लीक्स सामने आये हैं. अभी पिछले महीने ही इस फोन की एक रेंडर इमेज सामने आई थी. अब कुछ रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस फ़ोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट 3C पर देखा गया है. इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि यह फ़ोन 14 सितम्बर को पेश हो सकता है.
प्लेफुल ड्रोइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी Mi नोट 2 को चीन की सर्टिफिकेशन साइट 3C पर पास किया गया है और अब इसे सिर्फ चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर पास होना बचा है. इसके बाद यह फ़ोन आधिकारिक तौर पर बाज़ार में पेश किया जा सकता है.
अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार, शाओमी Mi नोट 2 में ड्यूल-एज स्क्रीन और ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. यह मेटल बॉडी में पेश हो सकता है, इसमें 5.5-इंच की ओलेड डिस्प्ले मौजूद हो सकती है.
यह फ़ोन 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है. साथ ही इसमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा. यह स्नेपड्रैगन 821 चिपसेट से भी लैस हो सकता है. इसमें USB टाइप-C पोर्ट और 3600mAh की बैटरी, दो स्पीकर ग्रिल और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है. इसके 64GB वर्जन की कीमत CNY 2,499 (लगभग Rs. 25,000) और 128GB वर्जन की कीमत CNY 2,799 (लगभग Rs. 28,000) हो सकती है.