Xiaomi Mi Note 2 स्पेशल एडिशन 6GB रैम के साथ लॉन्च

Xiaomi Mi Note 2 स्पेशल एडिशन 6GB रैम के साथ लॉन्च
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में 4070mAh की बैटरी मौजूद है और यह फ़ोन क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है.

शाओमी ने Mi Note 2 को पिछले साल अक्टूबर में Mi Mix के साथ पेश किया था. अब कंपनी ने Xiaomi Mi Note 2 स्पेशल एडिशन को पेश किया है. इस नए वेरियंट की कीमत 2,599 Yuan  है, जो लगभग Rs 24,659 होता है. Xiaomi Mi Note 2 स्पेशल एडिशन 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. 

आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन को कंपनी की ओर से तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया था. इसे आप 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज में ले सकते हैं और इस वर्ज़न की कीमत CNY 2,799 है इसके अलावा आप इसे 6GB रैम/128GB स्टोरेज में भी ले सकते हैं और इस वर्ज़न की कीमत है CNY 3,299 साथ ही इसका एक ग्लोबल एडिशन भी है जिसे आप 6GB रैम/128GB की स्टोरेज में ले सकते हैं और इसकी कीमत है CNY 3,499. अगर आख़िरी वाले वर्ज़न की बात करें तो यह ग्लोबल LTE बैंड्स को सपोर्ट करता है.

अगर इसके स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको 5.7-इंच की OLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले 77.2 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 110 परसेंट NSTC गमुट के साथ मिल रही है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 2.35GHz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर मिलर आहा है साथ ही बता दें कि इसमें आपको 4070mAh क्षमता की बैटरी भी आपको क्विक चार्ज 3.0 के साथ मिल रही है.

साथ ही इसमें आपको 22.56MP का रियर कैमरा सोनी के IMX318 Exmor RS सेंसर, f/2.0 अपर्चर, PDAF और EIS एके साथ साथ 3-axis gyroscope के साथ दिया गया है इसके माध्यम से आप 4K विडियो शूट कर सकते हैं. अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो आपको फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo