शाओमी Mi नोट 2 प्रो में मौजूद होगी 6GB रैम, स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 3700mAh की बैटरी

Updated on 14-Jul-2016
HIGHLIGHTS

यह 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा. इसमें 3700mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.

जैसा हम सबको पहले से ही पता है कि, शाओमी Mi नोट 2 स्मार्टफ़ोन कंपनी के Mi 5 से भी ज्यादा पॉवरफुल स्पेक्स के साथ आएगा. कंपनी ने खुद इस बारे में जानकारी दी थी. अब Mi नोट 2 प्रो स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में एक नया लीक सामने आया है. उम्मीद है कि यह फ़ोन Mi नोट प्रो जिसे पिछले साल पेश किया गया था कि जगह लेगा.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इस लीक के अनुसार, Mi नोट 2 प्रो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 1080पिक्सल AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही यह 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा. इसमें 3700mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. इसके साथ ही यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 821 चिपसेट से लैस हो सकता है. कंपनी ने अभी हाल ही में इस चिपसेट को पेश किया है. 

इस फ़ोन में 4GB और 6GB रैम का ऑप्शन भी मौजूद होगा. स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा, जो फ़ोन में आगे की तरफ होगा, जैसा हमने Mi 5 में देखा है. उम्मीद है कि यह फ़ोन अगस्त महीने में पेश हो सकता है.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

सोर्स

Connect On :