इसके टॉप वर्जन में सैमसंग एज की तरह कर्वड डिस्प्ले मौजूद होगी. इसमें एक हई-फाई चिप और सुपर क्विक चार्जिंग फीचर भी मौजूद होगा.
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही बाज़ार में अपना एक नया फ़ोन Mi नोट 2 पेश कर सकती है, यह फ़ोन साल 2015 में पेश किए गए Mi नोट की जगह लेगा. अगर अफवाहों की माने तो इस फ़ोन पर कंपनी फ़िलहाल काम कर रही है.
अब चीन से आई ख़बरों को माने तो शाओमी अपने Mi नोट 2 के तीन वर्जन पेश कर सकती है. इस स्मार्टफ़ोन के स्टैण्डर्ड वर्जन में पीछे की तरफ एक सिंगल कैमरा, हई-फाई चिप, और रेगुलर क्विक चार्जिंग फंक्शन मौजूद होगा.
हालाँकि इसके हाई-एंड वर्जन में ड्यूल-कैमरा सेटअप, सुपर क्विक चार्जिंग फीचर और हई-फाई चिप मौजूद होगी. इसके टॉप वर्जन में सैमसंग एज की तरह कर्वड डिस्प्ले मौजूद होगी. इसमें एक हई-फाई चिप और सुपर क्विक चार्जिंग फीचर भी मौजूद होगा.
वैसे अभी तक इस फ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. हालाँकि यह तो साफ़ हो गया है कि Mi नोट की तरह ही Mi नोट 2 में हाई-एंड फीचर्स मौजूद होंगे. इस फ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होगी. इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 या 823 प्रोसेसर और 6GB की रैम भी हो सकती है.