Xiaomi Mi MIX स्मार्टफोन 2016 में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था जिसे जल्द ही MIUI 9 अपडेट मिलेगा.
Xiaomi Mi Mix अगला हैंडसेट है जिसे MIUI 9 अपडेट मिलेगा. Xiaomi के 2016 फ्लैगशिप डिवाइसेज़ को आधिकारिक तौर पर MIUI V9.1.2.0.NAHCNEI अपडेट मिलना शुरू हो चुका है.
MIUI 9 एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित है और कई नए फीचर्स लेकर आता है, जिसमें होम स्क्रीन असिस्टेंट, ऐप्स के लिए स्प्लिट स्क्रीन मॉड, होमस्क्रीन पर एनिमेटेड ऐप आइकॉन और बहुत से फीचर्स शामिल हैं.
Xiaomi Mi MIX स्मार्टफोन 2016 में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था. इस फोन में 6.40 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है जो 1080 x 2040 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. यह डिवाइस क्वैड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है और इस स्मार्टफोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो Xiaomi Mi MIX में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इस डिवाइस में एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मौजूद है.
हाल ही में कंपनी ने Xiaomi Mi 5 और Mi 5s Plus के लिए MIUI 9 अपडेट जारी किया है.