चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने X पर Mi Mix Fold 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर आधिकारिक घोषणा की है। यह डिवाइस अपनी पिछली जनरेशन से मिलता-जुलता होगा। इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के अलावा अनुमान है कि कंपनी Xiaomi Pad 6 Max टैबलेट और Redmi K60 Ultra स्मार्टफोन को भी एक ही इवेंट में पेश कर सकती है।
शाओमी के CEO, Lei Jun ने बेसब्री से इंतज़ार किए जा रहे इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ट्विटर के जरिए टीज़ किया है और आधिकारिक इमेजेस का खुलासा किया है जिनसे इसके डिजाइन की पुष्टि हो गई है। यह डिवाइस रियर पैनल पर Leica-ब्रांडेड क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा और कर्व्ड किनारों वाली डिस्प्ले शामिल होगी। यह इनोवेटिव स्मार्टफोन फोल्डेबल बाजार में Samsung Galaxy Z Fold 5 और Pixel Fold को आमने-सामने की टक्कर देने के लिए तैयार है।
https://twitter.com/leijun/status/1689168170748399616?ref_src=twsrc%5Etfw
शाओमी के CEO ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि Mi Mix Fold 3 फोल्डेबल स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट चीन में रखा जाएगा। Jun ने यह भी बताया है कि अपकमिंग डिवाइस को 14 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर अपकमिंग फोन के आधिकारिक रेंडर्स का भी खुलासा किया है। इन रेंडरिंग्स के जरिए Mi Mix Fold 3 का एक ओवरऑल लुक नजर आता है जिसमें डिवाइस को फोल्डेड और अनफोल्डेड दोनों मोड्स में सभी एंगल्स से देखा जा सकता है। Weibo पोस्ट में स्मार्टफोन को एक स्टाइलिश डिजाइन में देखा गया है और यह ब्लैक और क्रीम कलर वेरिएंट्स में आ सकता है। अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: कंप्यूटर में Malware का पता कैसे लगाएं, इसे हटाने के लिए कौन-से तरीके आएंगे काम? यहाँ जानें सबकुछ
GizmoChina की एक रिपोर्ट के मुताबिक Mi Mix Fold 3 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा और इसमें पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस भी शामिल होगा। इसके अलावा यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 4800mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।